सीईओ और बीईओ ने कि औचक निरीक्षण

बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह सीईओ कुबेर सिंह उरैती, बीईओ एमडी दीवान ने बम्हनीडीह विकासखण्ड के पोड़ीशंकर, सेमरिया, तालदेवरी, बिर्रा, सिलादेही और देवरानी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 12 सितबंर दिन गुरुवार को अचानक बम्हनीडीह सीईओ कुबेर सिंह उतैरी बीईओ, एमडी दीवान ने दोपहर में सेमरिया प्राथमिक विद्यालय, शासकीय विद्यालय तालदेवरी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिर्रा, शासकीय प्राथमिक शाला, शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय फूलवारीपारा, शासकीय डीडीएस उच्चतर माध्यमिक बिर्रा, संजयनगर प्राथमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अलावा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरानी, शासकीय प्राथमिक शाला के विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका समय पर पढाई करते हुए कक्षा में दिखाई दिया। साथ ही सभी विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण करने से शिक्षक शिक्षिका में हड़कंप मच गया। वहीं जनपद पंचायत सीईओ कुबेर सिंह उरैती, बीईओ एमडी दीवान ने चाक डस्टर लेकर शासकीय डीडी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं में बीईओ एम डी दीवान ने गणित का सवाल बच्चों को हल करते हुए दिखाई दिए तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारीकी से हल किया तथा बीईओ एमडी दीवान ने सभी बच्चों को लगन के साथ पढाई करने के कुछ सुझाव भी दिए वहीं सीईओ कुबेर सिंह ने कक्षा बारहवीं में हिन्दी विषय से संबंधित सवाल किया तथा सही उत्तर में जवाब पर बच्चों को सीईओ व बीईओ ने चाकलेट दिया। तत्पश्चात सीईओ कुबेर सिंह उरैती, बीईओ एमडी दीवान ने सुलभ शौचालय के निर्माण कार्य का देखरेख किया साथ ही समय सीमा पर सुलभ शौचालय निर्माण करने के लिए सचिव रोहित पटेल को निर्देश दिए। वहीं बीईओ एमडी दीवान ने सभी स्कूलों के शिक्षक से जाति प्रमाण पत्र के प्रोग्रेस पर चर्चा किया और किसी भी सूरत में जाति प्रमाण पत्र में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं सभी शिक्षक शिक्षिका को अपने कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए निर्देश दिए हैं लापरवाही किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जायेगा। सीईओ कुबेर सिंह उरैती बीईओ, एमडी दीवान के साथ द्वारिका प्रसाद राठौर शामिल थे।