चंद्रा समाज मे चुनाव जीत कर आये जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

जैजैपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, एवं नगरी निकाय चुनाव में विजयी हुए चंद्रा समाज के नागरिकों का आज दिनांक 23 मार्च 2025 को जैजैपुर सद्भावना भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। चन्द्रनाहू (कुर्मी) समाज उत्थान समिति कोरबा छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में चुनाव जीत कर आये पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य से लेकर नगरीय निकाय चुनाव में जीते पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जीते हुए चंद्रा समाज के जनप्रतिनिधियों का आज स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष द्रोपदी कीर्तन चंद्रा, जिला सदस्य सोना एकलव्य, जानकी सत्यनारायण चंद्रा एवं चंद्रा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष चंद्रा में संगठन के पदाधिकारि उपस्थित रहे। इस आयोजन में खास बात यह रही कि कार्यक्रम के आयोजन में जो निमंत्रण कार्ड छपे है वह पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ी भाषा बोली मे छपे है। कार्यक्रम की सुरुआति रूप रेखा से समापन तक छत्तीसगढ़ी बोली भाषा मे बनी है जो कि यह पाश्चात्य संस्कृति से ऊपर उठ कर कुछ अलग सोंच कर अपनी मुख्य संस्कृति छत्तीसगढ़ी को एक अलग समाज पहचान देने की कोसिस की गई है।
छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के चंद्रा समाज मे चुनाव में विजयी हुए निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिससे समाज मे एक जुटता का संदेश देखने को मिला।