जैजैपुर के ‘गढ़कलेवा’ का स्वादिष्ट व्यंजन, लोगों को आ रहा पसंद।

जैजैपुर। छत्तीसगढ़ी व्यंजन की बात ही कुछ और होती है. ये खाने में स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक नहीं होते. वहीं सक्ती जिले के जैजैपुर में दूर दूर से सरपंच सचिव के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग विभिन्न कार्यो के लिए जनपद कार्यालय पहुंचते है जिन्हें नास्ता पानी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ वर्षा रानी चिकन्जुरी के पहल से 1 माह पूर्व से जैजैपुर में भी ‘गढ़ कलेवा’ की शुरुआत हुई है ‘गढ़ कलेवा’ के खुल जाने से अब जैजैपुर क्षेत्र के लोगों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए नगरवासियों को जनपद पंचायत के बीच में एक और ठिकाना मिल गया है.
जनपद पंचायत जैजैपुर में सरपंच सदन के पास गढ़कलेवा बनाया गया है. जहां क्षेत्रवासी छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चख रहे हैं. छत्तीसगढ़िया संस्कृति और व्यंजनों के संवर्धन के उद्देश्य से गढ़कलेवा की शुरूआत की गई है. जहां स्वस्थ वातावरण में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा.
गढ़कलेवा में दूर दराज से आये लोग कम कीमत पर नास्ता का लुत्फ उठा सकते हैं.
गढ़ कलेवा खुलने के बाद से यहां लगातार लोगों का आना लगा रहता है. वहीं नगर के लोग छत्तीसगढ़ी खाने के इस डेस्टिनेशन को काफी पसंद कर रहे हैं. लोग जैजैपुर में गढ़ कलेवा खोलने के निर्णय से खुश हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं.