राज्य स्तरीय स्व आंकलन महापरीक्षा संपन्न

बिर्रा। राज्य स्तरीय नि:शुल्क जवाहर नवोदय विद्यालय स्व आंकलन प्रतियोगिता परीक्षा सत्र 2024-25 का आज परीक्षा का परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर पानी टंकी के पास व देव पब्लिक स्कूल में आयोजन संपन्न हुआ। इस बार प्रदेश के विभिन्न जिलों से सबसे ज्यादा 1320 छात्रों में से 1187 छात्र उपस्थित हुए। प्रश्न राज्य स्तर का था। प्रश्नों की सबने सराहना किया।

परीक्षा दिलाने के लिए जांजगीर, सक्ती, कोरबा, बिलासपुर, बलोदा बाजार, रायपुर, सारंगढ़, रायगढ़, जशपुर, मुंगेली, महासमुंद, गरियाबंद, बलोद आदि विभिन्न जिलों से बच्चे आये थे। बच्चों को परीक्षा के बाद नास्ता में पोहा जलेबी दिया गया, जिसका सभी पलकों से सराहना व स्वागत किया। ब्यवस्था काफी अच्छा रहा। आयोजन में दूर दराज से आये बच्चो और पलकों ने काफी सराहना किया।

आयोजन में स्पायर टीम से दुष्यंत कश्यप, बुधेश्वर कश्यप, मूलचंद देवांगन, कमलेश गुप्ता, मनीष वैष्णव, राजू देवांगन, दिनेश चंद्रा, प्रहलाद कहार, खिलावन जायसवाल, संतोष कश्यप, देवेंद कश्यप, तुलेश्वर देवांगन, राजेंद्र देवांगन, अमित, विजेंद्र देवांगन, राजेंद्र देवांगन, शिशु मन्दिर से प्राचार्य ध्रुव कहार, प्रधानाचार्य संतोष कहार एवं शिशु मन्दिर के स्टाफ, एवं देव पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ, पत्रकार बंधुओ में से जितेंद्र तिवारी, चित्रभानु पाण्डेय, सुरेशचंद कर्ष, कमल खूंटे, एकांश पटेल, जगेश्वर कहरा का महत्त्वपूर्ण सहयोग व योगदान रहा। परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण 22 दिसम्बर को देव पब्लिक स्कूल में आयोजन किया जाएगा।