घर घुसकर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्यवाही – एसपी

बिर्रा। 16 अप्रैल मंगलवार की रात शिवकुमार पटेल ने रात्रि लगभग 9 बजे लक्की डेली निडस के संचालक रामकुमार पटेल के दुकान के पास था। उसी समय ईश्वर पटेल और उनके यहां आए मेहमान दुकान के पास खड़े थे। ईश्वर पटेल ने शिवकुमार पटेल को कहा कि तेरा भाई राजकुमार पटेल आर्मी में है और आर्मी के नाम से रहीसी दिखाते हो तो शिवकुमार पटेल ने कहा तुम भी तो आर्मी में हो तुम अपना कमाई खा रहे हो इसमें रहीसी वाली क्या बात है। इतने में ईश्वर पटेल भड़क गए और शिवकुमार पटेल से मारपीट करने लगा। तभी शिवकुमार पटेल का भाई राजकुमार भी मौके पर पहुंचे और छुड़ाने लगे। मार पीट के बाद शिवकुमार पटेल थाना में जाकर शिकायत करने आ गया।


उसके बाद तो ईश्वर पटेल, भुरी बाई पटेल, फिरू पटेल, फुलेश्वरी पटेल, खगेश्वर पटेल, परमेश्वरी पटेल, दुलेश्वरी पटेल, रामकुमार पटेल, धनसाय पटेल सहित सभी ने एक राय होकर दबंगाई करते हुए मेरे पत्नी और मेरी मां के साथ मारपीट कर मां बहन की बहुत गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर में लगे कांच के खिड़की लोहे के मेन गेट को जोर-जोर से धकेलकर तोड़फोड़ कर गिरा दिए। एवम आंगन में रखे स्कूटी क्रमांक CG-06-CG-2678 को ईश्वर पटेल के द्वारा तोड़फोड़ किया गया। ऐसे में आरोपी ईश्वर पटेल, भुरी बाई पटेल, फिरू पटेल, फुलेश्वरी पटेल, खगेश्वर पटेल, परमेश्वरी पटेल, दुलेश्वरी पटेल, रामकुमार पटेल, धनसाय पटेल के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता 457, 427, 147, 294, 506, 323 धारा लगा हुआ है। कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्यवाही की मांग के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है।