जांजगीर-चांपा

सौम्य देवांगन ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

img 20250508 wa00242592129306870161841 Console Corptech

बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत सरस्वती शिशु मन्दिर बिर्रा के छात्र सौम्य देवांगन पिता स्व. फुलचंद देवांगन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 92.8% अंक प्राप्त किया। सौम्य देवांगन बचपन से ही मेघावी छात्र रहा है पढाई में दिन रात खूब मेहनत किया और अपने सहित परिवार गांव और स्कूल का नाम रौशन किया। उनकी सफलता में श्रीमती लक्ष्मी देवांगन (माँ), मूलचंद देवांगन (शिक्षक) मौसा जी, शिव राम देवांगन (से.नि. कैसियर नगर पंचायत भटगांव) नाना जी, खगेश देवांगन (मामा), दीपचंद देवांगन (बड़े पापा), रामचंद देवांगन (प्राचार्य सेजेस जैजैपुर) चाचा जी, ध्रुव कुमार कहार (प्राचार्य शिशु मन्दिर बिर्रा) व शाला परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker