बारिश से स्कूल परिसर में भरा पानी

बिर्रा। जिले में झमाझम बारिश होने के कारण बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत शासकीय डीडी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा परिसर में लबालब पानी भरने के कारण विद्यालय के बालक बालिकाओं को घुटने भर पानी से पार होकर कक्षा जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम तेज बारिश होने के कारण शासकीय डीडी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में लबालब पानी भर गया तथा देखते ही देखते पानी कमरा में भर गया तथा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय में पानी का भराव होने के कारण बालक बालिकाओं को घुटने भर पानी से पार होकर क्लास रूम तक जाना पड़ा वहीं अनेक बालक बालिका पानी में गिर चोटिल हो गए तथा कुछ छात्र छात्राओं को पानी में जाने से जहरीले सांप बिच्छू की चिंता डराने लगी किसी तरह बच्चों ने साहस करके पानी पार करके क्लास रूम पहुंचा।

कक्षा के अंदर पानी भरा होने के कारण कक्षा के पानी को बाहर फेका गया तब कहीं जाकर बच्चों क्लास में बैठ पाया इसके लिए प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार कुर्रे ने सभी क्लास में पानी भरने पर तत्काल कक्षा रुम से पानी को बाहर निकाला गया। वैसे पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है तथा पानी निकासी नहीं होने के कारण विद्यालय परिसर में पानी लबालब भरा रहता है वहीं विद्यालय परिसर के पास नाली होने के कारण कई दशक से साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से अटापटा पड़ा है नाली से पहले पानी निकल जाता था परन्तु नाली की सफाई के लिए पंचायत भी अपना हाथ खींच लेता है जिसके कारण नाली सफाई के अभाव में कचरा भरा हुआ है तथा पानी भी नहीं निकल पा रहा है ऐसे में विद्यालय का पानी कहां जाएंगा यह पंचायत के कार्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

वैसे भी विद्यालय परिसर के आसपास दुकानदार भी अपना कचरा पोलिथीन को बरगद पेड़ के नीचे फेंककर अपनी गंदगी फैला रहे हैं तथा कूड़ा कचरा से उठने वाली गंद के कारण विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व बच्चों को दिक्कत हो रही है तथा दुकानदार को कूड़ा कचरा नहीं फेंकने के लिए मौखिक रूप से बोला गया किन्तु दुकानदार अपने कूडादान फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं जहां पर मध्यान्ह भोजन के लिए पानी लेकर जाते हैं वहां भी गंदगी फैला हुआ है तथा इस गंदगी के बीच पानी भरने के लिए विवश हो रहे हैं। एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है और दूसरी तरफ दुकानदार कूड़ा कचरा और गंदगी फैला रहे हैं ऐसे में स्वच्छता अभियान का नारा सिर्फ कागजों में सही लगता है किन्तु इसकी वास्तविकता आपको शासकीय डीडी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में देखने के बाद आपको सही अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वच्छता अभियान दम तोड रही है।
पानी निकाला गया – प्राचार्य – बारिश होने के कारण विद्यालय परिसर व कक्षा में पानी भर गया तथा कक्षा से पानी को बाहर निकाला गया तथा परिसर के पास गंदगी फैला रहे हैं ऐसे में गंदगी से उठने वाले बदबू से सभी परेशान हो रहे हैं। – प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार कुर्रे (शासकीय डीडी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा)