स शि मं में सावन महोत्सव सम्पन्न

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर बिर्रा में शनिवार 26 जुलाई को सावन महोत्सव बनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंदु तिवारी, विशिष्ट अतिथि मनोज तिवारी, उषा देवांगन एवं सुप्रिया शुक्ला (प्राचार्या) की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती, सरस्वती व ओंकार के तैलचित्र पर पूजार्चना कर किया गया। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।
सुप्रिया शुक्ला ने कहा कि श्रावण मास भगवान शंकर का प्रिय मास है। ये मास प्रकृति के श्रृंगार का समय है। चारो ओर हरीतिमा आच्छादित रहती है। पद्म पुराण में कहा गया है कि एक पीपल का वृक्ष लगाने से कभी दरिद्रता नहीं होती। अतः वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पद्मा पटेल (आचार्या) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देवप्रसाद तिवारी (व्यवस्थापक), अगास राम कश्यप (प्रधानाचार्य), अनिता यादव एवं आचार्य बंधु भगिनी अभिभावक एवं भैया बहन उपस्थित रहे।