जांजगीर-चांपा
कोयले से लदी ट्रक खेत में पलटी


बिर्रा। जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थानांतर्गत बिर्रा से चांपा की ओर जा रही वाहन नंबर OD 17 AC 5225 कोयले से लदी ट्रक तालदेवरी और नक्टीडीह के बीच खेत में पलट गई। ड्राइवर को झपकी आना कारण बताया जा रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है।