जांजगीर-चांपा

उचित खानपान और जीवनशैली में बदलाव से शरीर सामान्य होगा – डॉ एस के धर

बिर्रा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

बिर्रा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जांजगीर-चांपा द्वारा जन सरोकार नेक पहल के तहत प्रथम हास्पिटल बिलासपुर के सौजन्य से हर माह के द्वितीय रविवार को आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का 39 वां शिविर संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम हास्पिटल बिलासपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नि शुल्क स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। सर्वप्रथम सभी चिकित्सकों द्वारा मां सरस्वती और भगवान धन्वंतरि के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा चिकित्सकों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।

img 20240609 wa0194932859784667946666 Console Corptech

जांच शिविर व समाधान करते हुए बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रथम हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक मधुमेह व हृदय रोग सलाहकार डॉ एस के धर ने बताया कि वर्तमान समय में भागमभाग जीवन में लगभग 90 प्रतिशत लोगों को मधुमेह और ब्लड प्रेशर की समस्या है। अतः हमें उचित खानपान और जीवनशैली में बदलाव हेतु नियमित पैदल चलना, योग को अपनाएं रखना चाहिए ताकि हम स्वस्थ एवं तंदरूस्त रहें। समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रथम हास्पिटल बिलासपुर द्वारा हर माह के प्रथम, द्वितीय तृतीय रविवार को जनजागृति के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का विभिन्न जगहों पर आयोजन किया जाता है। लोगों को उचित सलाह दी जाती है और जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा वितरण किया जाता है।

आज के शिविर में बिर्रा सहित आसपास के लगभग 92 मरीजों के स्वास्थ्य जांच शिविर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। प्रथम हास्पिटल बिलासपुर से डॉ अंबिकेश पांडेय, डॉ एस के धर, डॉ लक्ष्मीनारायण मिश्रा, डॉ वैभव कौशिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के वरिष्ठ संयोजक मनोज कुमार तिवारी, हरिराम जायसवाल, जिलाध्यक्ष धन्यकुमार पांडेय, श्रवण कुमार थवाईत, तोषण प्रसाद तिवारी, पंचराम तंबोली, रविन्द्र द्विवेदी, भूवनेश्वर देवांगन, मनोहर डडसेना, रामकिशोर देवांगन, प्रवीण कुमार तिवारी, कमल खूंटे, हीराराम बंजारे, बसंत देवांगन, राजू देवांगन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी शिविर प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker