संकुल केंद्र बिर्रा में शिक्षकों का समीक्षा बैठक

बिर्रा। संकुल केंद्र बिर्रा में शासकीय प्राथमिक शाला एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों का समीक्षा बैठक लिया गया। सर्वप्रथम श्रीमती निहारिका साहू, श्री मनबोध पटेल एवम श्री नोहरराम साहू द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्वालित कर बैठक की शुरुवात किया गया। संकुल समन्वयक श्री लखनलाल कश्यप द्वारा सरस्वती वंदना एवम संकुल समन्वयक श्री रामकिशोर देवांगन द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। संकुल समन्वयक श्री रामकिशोर देवांगन, श्री लखनलाल कश्यप ने सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित होना। बच्चों की नियमित उपस्थिति। शाला प्रांगण कमरों, टॉयलेट की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सुझाव दिए। प्रतिदिन दैनंदिनी बनाना समय पर कोर्स पूरा करना। मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार एवम बच्चों को कतारबद्ध बैठाकर खिलाना। FLN एवम अंगना में शिक्षा के तर्ज पर पढ़ाना। साप्ताहिक एवम मासिक मूल्यांकन बच्चों का लेना। TLM निर्माण शिक्षक एवम बच्चों के साथ मिलकर करना। विषय पर प्रकाश डाला गया।
संकुल समन्वयक लखनलाल कश्यप जी ने सभी शिक्षकों को बच्चों को प्रतिदिन गृहकार्य देकर उसे जांच करना। कमजोर बच्चों के पालको से लगातार संपर्क करना सुझाव दिए। बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो। इस विषय पर आपस मे चर्चा किया गया। श्री हेमंत कोशले, श्रीमती भारती कश्यप, श्री नोहर राम साहू, श्रीमती मीनाक्षी कश्यप, श्रीमती प्रियंका मनहर, श्रीमती निहारिका साहू, श्रीमती सरोजनी डड़सेना, अगाशराम कश्यप, तुलेश्वर देवांगन, नागेश देवांगन, घनश्याम देवांगन, प्रमोद कश्यप, दुकालू राम बंजारे, राजेश कुर्रे, प्रकाश नारायण शशि, मनबोध पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, महेश्वर डड़सेना आदि उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी बिर्रा संकुल केंद्र के समन्वयक रामकिशोर देवांगन ने दिए।