जांजगीर-चांपा
स्कूल दोस्तों का मिलन समारोह संपन्न

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर बिर्रा के पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा सिरपुर लक्ष्मण मंदिर, गंधेश्वर महादेव, दशकुंड झरना प्राकृतिक मनोरम दृश्य आदि जगह का किया गया भ्रमण। कक्षा 12वीं वर्ष 2008 बैच स्कूल दोस्तों ने मुलाकात किया और साथ में रहकर पुराने बाते को याद किया। सभी का पुरानी यादें ताजा हो गया। जिसमें अंजू पति विरेन्द्र कश्यप, प्रफुल्ल पति संगीता पति अजय देवांगन, दीप्ति पति लक्की पांडे प्रगति पति मुकेश, ज्योति पति भूपेन्द्र कश्यप, उर्वशी कश्यप, कविता, नर्मदा कश्यप, शशिकांत दुबे, हरेश्वर देवांगन, देवेन्द्र तिवारी, रत्नेश कश्यप, पन्ना कश्यप, विनय कश्यप, नागेश देवांगन, आशीष, चंद्रभान, देव, अयांश कश्यप, विहान देवांगन, शुभ शर्मा प्रखर साहू, आरव कैवर्त, अन्वी, पीहू सहित दोस्तों ने साथ में मुलाकात किया।