
जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिलादेही में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन एक ही मंच पर किया जाएगा। इस अवसर पर सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय विद्यालयों में प्रातःकाल नियमानुसार ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। ध्वजारोहण पश्चात सभी विद्यालयों के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं शासकीय हाई स्कूल सिलादेही में एकत्रित होंगे, जहाँ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। आयोजकों द्वारा सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाने की अपील की गई है।




