जांजगीर-चांपा

शा प्रा विद्यालय बोरसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी में शासकीय प्राथमिक शाला में सरपंच श्रीमती भारती चंद्रा जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोरसी के पंचगण, शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य, सक्रिय महिला सदस्य व पालक अभिभावकगण एवं गाँव के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में सरपंच महोदया श्रीमती भारती चंद्रा जी के द्वारा भारत माता, संविधान निर्माता डा- भीमराव अंबेडकर, महात्मा गाँधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर पूजा कर पुष्पहार अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया और सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। प्रधान पाठक छबि कुमार पटेल जी के द्वारा झंडा गीत गाया गया। तत्पश्चात सभी मेहमानों के स्वागत के बाद आदरणीय धनीराम चंदेल गुरुजी की अध्यक्षता में बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पधारे मिडिल एवं हाइस्कूल के बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभाई, जिसमें सभी मेहमान आनंद विभोर होकर बच्चों को प्रोत्साहित किये। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक श्री गोसाईं राम बंजारे जी ने किया। बच्चों को तैयार करने में बजन्त्री मेम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंदेल गुरुजी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की विशेषता बताई। वहीं पर डा पंचराम चंद्रा, फिरतराम भारद्वाज, सरोजा रात्रे सहित कई मेहमानों ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शाला परिवार की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक छबि कुमार पटेल ने आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker