26 जिलों में बारिश का अलर्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में गुरुवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। इस बीच मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) को रायपुर, दुर्ग, धमतरी, कोरिया, बालोद, बलौदाबाजार, सरगुजा समेत 26 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले 4 से 5 दिन बारिश की तीव्रता में कमी का अनुमान
मौसम विभाग की माने तो अगले चार से पांच दिन बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार दोपहर को रायपुर में घने बादलों के कारण दोपहर 3 बजे ही अंधेरा छा गया। बिलासपुर में सड़कों, दुकानों और गलियां में पानी भर गया। एक घंटे की बरसात में लोगों के घरों में भी पानी घुसने लगा।
शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा
राजनांदगांव में लगातार बारिश के बाद शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे 4 जलाशयों से कुल 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मोंगरा बैराज से 20 हजार क्यूसेक, घुमरिया नाला बैराज से 10,800 क्यूसेक, सूखा नाला बैराज से 5,200 क्यूसेक और खातू टोला बैराज से 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।