जांजगीर-चांपा
सावन में रामायण पाठ का आयोजन

बिर्रा। सावन माह में प्रतिदिन शाम को चंडी देवी मंदिर में रामायण का आयोजन किया जा रहा है जहां प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक रामायण मंडली पहुंच कर रामायण गायन कर रहें हैं। आयोजन को लेकर गोवर्धन प्रसाद देवांगन अध्यक्ष जय मां चंडी विकास समिति बिर्रा, श्रवण कुमार कश्यप, लखनलाल देवांगन, रामनारायण थवाईत, सम्मेलाल यादव, रामकुमार देवांगन, संजय देवांगन, विजय देवांगन, नंदलाल श्रीवास, नारद कश्यप, तेरसराम कश्यप, शांतिलाल देवांगन, बुद्धेश्वर कश्यप, कमलेश कुमार गुप्ता, उजित केंवट, नेतराम गट्टानी, जवाहर लाल सहित रामायण प्रेमी शामिल हो रहे हैं।