सक्ती

सेजेस हसौद के दो शतरंज खिलाड़ी का संभाग स्तर में चयन

img 20240727 0820176746918383347592960 Console Corptech

मुंगेली में सेजेस हसौद के शतरंज खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर

हसौद। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद के दो शतरंज खिलाड़ी छात्रों का संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ज्ञात हो कि दिनांक 24.7.2024 को जिला स्तरीय शतरंज क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन  नेशनल कॉन्वेंट स्कूल डभरा में आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में चारों विकास खंडों से 14 वर्ष बालक बालिका 17 वर्ष बालक बालिका एवं 19 वर्ष बालक बालिका के लगभग 100 प्रतिभागी अपने-अपने कोच मैनेजर सहित भाग लिए। जिसमे सेजेस हसौद के व्यायाम शिक्षक तथा क्रीड़ा प्रभारी सोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन में तुलेश साहू ने 17 वर्ष बालक शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नितेश जांगड़े तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेजेस हसौद के दोनो छात्र मुंगेली में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए (जैजैपुर विकासखंड) सक्ती जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों विद्यार्थियों के चयन को लेकर विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू ने बधाई व शुभकामना प्रेषित किया है। वहीं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी  विद्यार्थियों को शुभकामना प्रदान की है। विद्यालय के विद्यार्थियों सहित खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker