नवरात्रि पर्व पर सज रहा है देवी मां के मंदिरों का दरबार

शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व पर जलेंगे आस्था के दीप
बिर्रा। श्री जगदंबा भक्तानुग्रहकारिणी शरणागत वत्सला दुःखहंत्रि पराम्बा भगवती मां चंडी, मां कंकालीन, विश्वेश्वरी, महामाया देवी मंदिर में शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व को लेकर रंगरोगन के साथ तैयारियां शुरू हो गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवी मंदिर में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। मां चंडी देवी मंदिर में आचार्य पं सुरेंद्र कुमार दुबे (सिलादेही) होंगे। आस्था के दीप मनोकामना ज्योति कलश हेतु घृत ज्योति कलश 1551 रूपए, तेल ज्योति कलश 751 रुपए और मंगल ज्वारा हेतु 251 रूपए के साथ रसीद प्राप्त कर सकते हैं। आयोजन को लेकर जय मां चंडी विकास समिति बिर्रा व समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं। इसी तरह बिर्रा भाटापारा स्थित कंकालीन मंदिर, महामाया मंदिर, ठाकूरदेव मुहल्ला मंदिर, किकिरदा विश्वेश्वरी देवी मंदिर व विभिन्न पंडालों पर मां दूर्गा प्रतिमा विराजमान होंगी जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।