जांजगीर-चांपा
पूर्णिमा टंडन बनी ग्राम पंचायत सोनादह की उपसरपंच

बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनादह में 8 मार्च को उपसरपंच का चुनाव पंचायत भवन सोनादह में आयोजित हुआ। जिसमे पूर्णिमा जीवन टंडन और ललिता गोपाल कुर्रे ने उपसरपंच का फॉर्म डाला।

मतदान केंद्र क्रमांक 37 सोनादह में कुल 17 वोट में पूर्णिमा टंडन को 13 वोट प्राप्त कर जीत हासिल हुई। पीठासीन अधिकारी लक्ष्मी नारायण डडसेना द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत सोनादह के उपसरपंच को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। सरपंच सीमा गोविंदा खूंटे ने उपसरपंच पूर्णिमा जीवन टंडन को बधाई और शुभकामनाएं दी।