जांजगीर-चांपा

पूर्णिमा टंडन बनी ग्राम पंचायत सोनादह की उपसरपंच

बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनादह में 8 मार्च को उपसरपंच का चुनाव पंचायत भवन सोनादह में आयोजित हुआ। जिसमे पूर्णिमा जीवन टंडन और ललिता गोपाल कुर्रे ने उपसरपंच का फॉर्म डाला।

img 20250308 wa00181605345668053936255 Console Corptech

मतदान केंद्र क्रमांक 37 सोनादह में कुल 17 वोट में पूर्णिमा टंडन को 13 वोट प्राप्त कर जीत हासिल हुई। पीठासीन अधिकारी लक्ष्मी नारायण डडसेना द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत सोनादह के उपसरपंच को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। सरपंच सीमा गोविंदा खूंटे ने उपसरपंच पूर्णिमा जीवन टंडन को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker