छिर्राडीह में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई

बिर्रा। आज 14 अप्रैल 2024 को महामानव भारतरत्न संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम छिर्राडीह (जैजैपुर) में भव्य रूप से जयंती एवं छोटे बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम रखा गया था।

जिसमें उपस्थित हमारे भीम रेजिमेंट की टीम जिला अध्यक्ष सक्ति से शिव कुमार महिलांगे, जिला सचिव संजय जांगड़े, ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर से लोचन खाण्डे उप ब्लॉक अध्यक्ष करन कमलेश सदस्यगण सूरज कुर्रे, किशन बंजारे, बबलू भाई कमलेश, दिनेश जांगड़े, बसंत टंडन एवं ग्राम पंचायत आमाकोनी छिर्राडीह के सम्मानीय सरपंच श्री परदेशी खूंटे, पंचगण भोजराम कुर्रे, श्याम लाल जांगड़े के साथ साथ समस्त ग्राम के युवागण, बुजुर्ग सियान, माता, बहिनी की उपस्थिति रही। जहां पर हमारे जिला अध्यक्ष द्वारा बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान के बारे में उनके अधिकारों के बारे में लोगों के बीच रखा गया।