जांजगीर-चांपा

पत्रकार और पंचायत प्रतिनिधियों ने की उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर से मुलाकात, बिर्रा थाना प्रभारी और आरक्षक को हटाने की मांग

बिर्रा। प्रेस क्लब और सरपंच प्रतिनिधि ने लंबे समय से बिर्रा में पदस्थ थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह और आरक्षक रघुवीर यादव को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर उपपुलिस अधीक्षक विजय पैकरा कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। दस दिवस के भीतर थाना प्रभारी और आरक्षक को स्थानांतरित करने की मांग की है। उप पुलिस अधीक्षक विजय पैकरा ने सभी प्रेस क्लब व पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आप सभी की मांग को जायज मानकर इस बारे में माननीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाएगा। लंबे समय से पुलिस थाना बिर्रा में थाना प्रभारी को तकरीबन दो साल से अधिक समय से अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं तथा काफी लंबे समय से एक ही थाना मे रहने के कारण थाना क्षेत्र के हर गांव में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब व गैरकानूनी तरीके से ब्रिकी करने वाले पर मेहरबान है साथ ही थाना मे अधिकांश मामलों को थाना में निपटारा किया जाता है और मोटी रकम कमाई जाती है।

img 20250522 0558531312668642403578739 Console Corptech

वहीं एक आरक्षक भी पुलिस थाना प्रभारी के रहमोकरम पर अवैध कारोबार करने वाले से मनमानी वसूली करने की खुली छूट मिल गई है वैसे तो आरक्षक का सबसे ज्यादा थाना में चलता है साथ ही आरक्षक के सामने और पुलिस का थाना में नहीं चलता है जब से पुलिस थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह का आरक्षक रघुवीर यादव के कंधा पर हाथ रख दिया है तब से आरक्षक की सभी जगह तूती बोलती है और इनके खिलाफ भी कोई सामने नहीं आता मजे की बात है कि इनसे कोई भी मामला निपटारा करने के लिए आरक्षक ही सेटिंग करता है इनके बैगर कोई भी कार्य थाना में दुस्साहस भी नहीं करता। आरक्षक के मनमानी वसूली और अवैध कच्ची महुआ शराब की ब्रिकी से आसपास के कच्ची महुआ शराब की लाइसेंस मिल गया है और सुबह 5 बजे से देर रात खुलेआम अवैध कच्ची महुआ शराब की ब्रिकी पर पुलिस भी लगाम कस पाने में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं तथा गली में कच्ची महुआ शराब की ब्रिकी होने का पुलिस के पास बकायदा सूची भी है इसके बावजूद सेटिंग की इतनी तकड़ी व्यवस्था है कि पुलिस टीम पहुंचने के पहले अवैध महुआ शराब बेचने वाले को पहले से खबर मिल जाता है और सभी अवैध कारोबार करने वाले सर्तक हो जाते हैं। तथा कुछ दिनों के लिए कारोबार को लुकाछिपी करके अपने कारोबार को अंजाम दिया जाता है।

इन्हीं सब कारणों से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सरपंच प्रतिनिधियों के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपपुलिस अधीक्षक विजय पैकरा से सौजन्य मुलाकात करके बुके व गुलदस्ता भेंट करके लिखित में ज्ञापन भी सौंपा गया है तथा दस दिवस के भीतर पुलिस थाना प्रभारी व आरक्षक को नहीं हटाया गया तो आगे प्रेस क्लब व सरपंच प्रतिनिधि पंचायत के साथ मिलकर कोई भी कदम उठाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। उपपुलिस अधीक्षक विजय पैकरा से मुलाकात करने वाले में प्रेस क्लब संरक्षक जितेन्द्र तिवारी, चित्रभानु पांडेय, अध्यक्ष दुर्गा ड़ड़सेना, उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू, कोषाध्यक्ष संजू साहू, सचिव एकांश पटेल, सचिव सरोज यादव, हेमन्त जायसवाल, राजीव लोचन साहू, सुरेश कुमार, दिनेश मनहर, सरपंच प्रतिनिधि एकादशियां साहू, कमला प्रसाद कटकवार, राधे केशरवानी, बुद्धेश्वर देवांगन के अलावा बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।

20250522 055507 p01614448631125808351 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker