सर्व धर्म प्रार्थना कैम्प में जिले के स्काउट गाईड का कार्यक्रम


भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ जांजगीर-चांपा की प्रस्तुति
बिर्रा। राज्य प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम- झीपन, जिला – बलौदाबाजार (छ.ग.) में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना हेतु जिला से चयनित स्काउट्स, गाइड्स, रोवर, रेंजर्स 30 सितंबर को रेलवे स्टेशन नैला से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में रवाना हुए। वे आज 2 अक्टूबर तक आयोजित शिविर में हिस्सा लेंगे। इस शिविर में जिले से 18 प्रतिभागी व 2 शिक्षक शामिल हो रहे हैं जिनमें 6 गाईड, 6 स्काउट व 6 रेंजर शामिल है। शासकीय हाईस्कूल करमा, शासकीय कन्या उमावि खोखरा, शासकीय डीडीएस बिर्रा, शासकीय उमावि सिवनी चांपा व शासकीय उमावि करमंदा के छात्र-छात्राएं यहां डीओसी स्काउट सुरेंद्र कुमार सोनी, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रेमलता साहू के मार्ग दर्शन में भाग लेंगे। दीपक कुमार यादव सचिव जिला संघ, पूरन पटेल जिला प्रशिक्षण आयुक्त, डॉ. धनमत महंत डीओसी गाइड ने इन्हें नैला रेलवे स्टेशन में विदाई दी। डीओसी मानिकपुरी ने बताया कि जिले के स्काउट गाईड व रेंजर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।