सक्ती

प्रधानमंत्री आवास मेला का हुआ आयोजन

कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने आवास मेला में हितग्राहियों को सौंपी नवनिर्मित आवास की चाबी

सक्ती। हर व्यक्ति का अपना एक सपना होता है कि उसका खुद का पक्का मकान हो। प्रदेश सहित जिले के लोंगों का यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से तेजी से पूर्ण हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने पूर्व के स्वीकृत आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने वाले विभिन्न हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास की सांकेतिक रूप से चाबी सौपते हुए नवीन स्वीकृत आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए। आवास मेला में विभिन्न हितग्राहियों को गुणवत्तायुक्त छड, सीमेंट प्राप्त करने सहित आवास निर्माण के लिए तकनीकी मार्गदर्शन आदि की जानकारी भी दी गई।

आवास मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने पूर्व में इस योजना से लाभान्वित हितग्राहियों तथा वर्तमान में नवीन आवास निर्माण कार्य स्वीकृत होने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने से हितग्राहियों को बरसात के दिनों में छत से पानी टपकना, ठण्ड आदि से बचाव होते हुए एक सुरक्षित घर मिल पायेगा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास मेला कार्यक्रम में उपस्थित सभी नये हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए प्राप्त होने वाली किश्त का किसी भी प्रकार से अन्य उपयोग ना करते हुए आवास निर्माण के लिए ही प्राप्त राशि का उपयोग करने कहा। कलेक्टर श्री तोपनो ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को गुणवत्तायुक्त तथा समयबध्द ढंग से तेजी से निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय लोंगों के अपने पक्के आवास के सपने को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे है। जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को अपना खुद का प्यारा सा आवास मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से लोंगों को अपने घरों में छत से पानी टपकने सहित अन्य कई समस्याओं से निजात मिलते हुए सुरक्षित घर मिल सकेगा। प्रधानमंत्री आवास मेला में परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवास मेला, गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले में जिला स्तरीय आवास मेला का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास मेला में पूर्ण आवासों के विभिन्न हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र  एवं वर्ष 2024-25 में जिले के चारों जनपद पंचायतों से स्वीकृत आवासों के विभिन्न हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा उत्कृष्ट कार्य करनें वाले ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक एवं अन्य अमलों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास मेला कार्यक्रम में श्री रामनरेश यादव सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक तथा बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker