छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री, प्रदेश में 7 दिनों तक यलो अलर्ट

जांजगीर फर्स्ट न्यूज। छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए अगले 7 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर-दुर्ग में सुबह से बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। वहीं बस्तर संभाग में अगले कुछ दिनों में 80-90 मिमी तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। हालांकि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर और दुर्ग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। यानी अगले कुछ घंटे इन जिलों के लिए क्रिटिकल रहने वाले हैं। लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। प्रदेश के अलग–अलग हिस्सों में बारिश के चलते औसतन तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। वहीं शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 35.1°C रायगढ़ में और सबसे कम तापमान 22.6°C दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया। आज दक्षिण पार्ट में भारी बारिश होने की संभावाना है। अगले सात दिन तक पूरे प्रदेश में बादल छाएं रहेंगे। पिछले 24 घंटों में तापमान 4-5 डिग्री तक गिरा है।

रायपुर में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश

रायपुर में शनिवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे शहर का मौसम पूरी तरह बदल गया है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने वातावरण को खुशगवार बना दिया है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं है। गर्मी के चलते बीते कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था, लेकिन बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी है। मौसम विभाग ने रायपुर सहित कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

दुर्ग भिलाई में सुबह से हो रही बारिश

दुर्ग और भिलाई में शनिवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली है। हल्की फुहारों के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिससे शहर की फिजा में ठंडक घुल गई। बीते कुछ दिनों की चिलचिलाती गर्मी के बाद यह राहत भरा बदलाव लोगों को सुकून दे रहा है। प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही भिलाई में मौसम सुहावना हो चला है। ठंडी हवा के झोंकों और लगातार बादलों की आवाजाही ने तापमान में भी गिरावट ला दी है। सुबह से ही सड़कें शांत दिख रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है। बिजली गिरने की आशंका को लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को खुले मैदानों और ऊंचे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल भिलाईवासियों को गर्मी से मिली इस राहत का आनंद सावधानी के साथ उठाने की जरूरत है।

सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में हुई

पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा और वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश बीजापुर और इसके बाद 81 मिमी बस्तर में हुई है। इसको सिंपलीफाइ तरीके से समझाया जाए तो एक मिलीमीटर बारिश का मतलब है कि 1 वर्ग मीटर में 1 लीटर पानी इकट्ठा होगा।

आज बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना

90 मिमी बारिश यानी बीजापुर के 1 वर्ग मीटर में 90 लीटर पानी इकट्ठा हो गया। शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा बारिश और बिजली गिरने की घटना बस्तर संभाग में हो सकती है।

अब जानिए, आज किस जिले में कितनी बारिश होगी

मौसम विभाग के मुताबिक आज 07 जिलों के अधिकांश और बाकी बचे जिलों के अनेक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, मोहला–मानुपर, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर–चांपा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गौरेला, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker