जांजगीर-चांपा

बिर्रा में कांवरियों के लिए प्रसाद वितरण

img 20240818 wa00868866405286961056831 Console Corptech

बिर्रा। बम्हनीडीह अंतर्गत बाबा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में अंतिम सावन सोमवार को विशाल कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता है और भब्य मेले का आयोजन किया जाता है। जहां हसदेव महानदी संगम तट से जल लेकर जाने वाले शिवभक्तों के स्वागत के लिए बिर्रा में जगह जगह चाय बिस्कुट खीर पूड़ी पोहा भजिया आदि की व्यवस्था उत्साही बोलबम भक्तों द्वारा हर साल की तरह डीजे की धून पर पंडाल लगाकर स्वागत किया जाएगा। इसी कड़ी में बाजार चौक मोहन स्टूडियो बिर्रा के पास युवा शिवभक्त संगठन द्वारा व्यवस्था की गई है। जहां बीएसएफ जवान राजू कश्यप द्वारा पोहा, चना, भजिया आदि की व्यवस्था की गई है। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने जितेन्द्र तिवारी, रामेश्वर साहू, मोहन साहू, योगेश साहू, राजू कश्यप, अनील साहू, सुनील थवाईत, कमल, बुद्धेश्वर सिदार, मधु देवांगन, प्रदीप साहू, विजयेंद्र देवांगन, कुनाल कर्ष, अजय कुमार सहित सभी सदस्य जूटे हुए हैं। गौरतलब है कि हर साल की तरह बम्हनीडीह बडगडी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्थल से जलभरकर बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है कहते पैदल यात्रा, डाकबम के रूप में पहुंचते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker