अवैध रूप से शराब अपने कब्जे में रखने वाली एक आरोपिया को 08 लीटर कच्ची महुआ के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना बाराद्वार पुलिस
नाम पता आरोपी – सोनिया बाई कुर्रे पति स्व. कन्हैया लाल कुर्रे उम्र 35 वर्ष
सा. रायपुरा भांठापारा, थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)
बाराद्वार। दिनांक 19/05/24 को थाने मे मुखबीर से सूचना मिला कि, रायपुरा भांठापारा निवासी सोनिया बाई कुर्रे पति स्व. कन्हैया लाल कुर्रे उम्र 35 वर्ष भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखी है और ग्राहक का इंतजार कर रही है, मूखबीर सूचना पर प्रआर. 299 मनीष राजपूत, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर सोनिया बाई कुर्रे से 05 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की दो प्लास्टिक जरिकेन कच्ची महुआ शराब कुल 08 लीटर किमती 800/- रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किए। आरोपिया के खिलाफ थाना बाराद्वार में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत, अनुप खलखो, आरक्षक घनश्याम पांडे, दिलसाय सोनवानी, वीरेंद्र सिदार, राजेश कँवर का योगदान रहा।