सक्ती

रासेयो से व्यक्तित्व की विकास संभव : डॉ जांगड़े

सक्ती। शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोद ग्राम जमगहन में किया। सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक किया गया। जिनमे अनेक उद्देश्यों पर कार्य किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ बी डी जांगड़े सर ने बताया कि रासेयो से छात्र-छात्राओं में सर्वांगीण विकास के गुर पनपते हैं, वे स्वावलंबी बनते हैं। कार्यक्रम उद्घाटन में पधारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव सर ने कॅरियर मार्गदर्शन देते हुए बच्चों को उन सभी चीजों से अवगत कराया जहाँ बच्चे भटकने की स्थिति में होते हैं। वरिष्ठ दंडाधिकारी श्री डी पी चंद्रा जी ने कानूनी एवं विधिक सेवा की जानकारी प्रदान की, तथा बच्चों में आपराधिक भावना से होने वाले हानि को बतलाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे जी के द्वारा सभ्य समाज के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना का क्या रोल हो सकता है इस पर चर्चा की तथा ग्राम मुखिया श्रीमती कुसुम जितेंद्र खूंटे जी ने आर्थिक सहयोग करते हुए बच्चों को सही कार्य की ओर प्रेरित किया।

द्वितीय दिवस में प्रातः जागरण के पश्चात दैनिक गतिविधि का क्रियान्वयन करते हुए, परियोजना कार्य हेतु सर्वप्रथम विद्यालय परिसर को साफ सफाई करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था किया गया। बौद्धिक परिचर्चा महाविद्यालय के समाजशास्त्र की प्राध्यापिका श्रीमती मथुरा महिलांगे का उद्बोधन हुआ तथा शाम को जनसंपर्क में शिविरार्थियों ने घर-घर जाकर मददाता जागरूकता के तहत एस आई आर फॉर्म करने की पुष्टि को अंकन किया। तत्पश्चात रात्रि भोज के बाद सांस्कृतिक सभा मे सभी शिविरार्थियों ने भाग लेकर छुपे हुए प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया। सभी शिविरार्थी को कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा अलग-अलग समूह बनाकर बांट दिया गया था ताकि कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से किया जा सके। नशा मुक्त समाज के लिए युवा का लक्ष्य लिए शिविरार्थी दिन रात नारेबाजी के साथ पूरे ग्राम में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते रहे। परियोजना कार्य में निर्माण कार्य करने हेतु विद्यालय में पेड़ों की संरक्षण हेतु ईंट से घेरा बनाकर सुरक्षा प्रदान किया गया। सात दिवस में नाली की साफ-सफाई, सात बहिनिया दाई की मंदिर परिसर की साफ-सफाई, ठाकुर देव महराज परिसर की साफ-सफाई, इत्यादि जगहों की साफ-सफाई किया गया।

उद्बोधन तथा व्याख्यान प्रस्तुतीकरण में सी आर कोशले, एल आर कोसरिया, आर आर खूंटे, आर के कुर्रे, मनोज यादव, वासुरमन घृतलहरे, नरेस राठौर, राजेश अजगले, रासेयो के विस्तृत जानकर प्राचार्य डॉ पी एल आदिले सर एवं ए के जगदेव सर का भी आगमन हुआ। कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस में जिला संगठक श्री सोमेश घितौडे सर का आगमन हुआ जिसमें उन्होंने नए बेहतर तरीकों का समायोजन सिखाया। कार्यक्रम के समापन में मान. विधायक चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव जी, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक जलतारे जी, अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय जांगड़े सर का सानिध्य प्राप्त हुआ। यह सात दिवशीय शिविर का आयोजन यूनिवर्सिटी कार्यकम समन्यवयक डॉ श्रीमती रविन्द्र चौबे, राज्य कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीता बाजपेयी के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम का सफल संचालन कार्य अधि डॉ के मैत्री एवं एम के सर की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker