जांजगीर-चांपा
सरकारी स्कूल के सामने फैली गंदगी लोग परेशान

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत शासकीय दीवान दुर्गेवर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में विद्यालय के ठीक सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इस ओर न तो ग्राम पंचायत को इसकी सुध है और न ही जनप्रतिनिधियों को ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं। दूषित माहौल से छात्रों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। स्कूल व आसपास का माहौल प्रदूषित हो गया है। गंदगी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कूड़े की सफाई के लिए ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इस तरह से कई जगह हैं जहां स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है।