जैजैपुर

किकिरदा कप ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सरताज बना पामगढ़

बिर्रा। चित्रोत्पला गंगा महानदी तट पर स्थित विश्वेश्वरी दाई की पावनधरा ग्राम पंचायत किकिरदा में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गेड़ापाली विरुद्ध पामगढ़ टॉस गेड़ा पाली फील्ड पापगढ़ 143 रन 10 ओवर 5 विकेट गेडापाली 83 रन 10 ओवर 6 विकेट वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच भूईगांव विरुद्ध भोथलडीह टॉस भोथलडीह ने फील्डिंग चूनी और भूइगांव ने 182 रन 4 विकेट 10 ओवर जिसमें वसीम 80 रन 30 बॉल गिरिवर 65 रन 20 बॉल भोथलडीह 111 रन 6 विकेट पर 10 ओवर में जिसमें राज 36 रन 17 बॉल पर बना सकी। और फाइनल मुकाबला में टॉस भूईगांव ने जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 81/7 रन बनाए। पामगढ़ ने 6.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और पामगढ़ 8 विकेट से विजयी रहे।

20240119 0948355255998700701368554 Console Corptech

प्रथम विजेता पामगढ़ को 50 हजार रुपए व चैलेंज ट्राफी वहीं उपविजेता भूंईगांव को 25 हजार रुपए व चैलेंज ट्राफी प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज रेंजर साईकिल गिरवर दास भूईगांव को व मैन ऑफ द मैच फाइनल इरफान पामगढ़ को प्रदान किया गया। अन्य आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया गया। फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि गोपी सिंह जी जिला उपाध्यक्ष सक्ती, गगन जयपुरिया जी जिला सदस्य एवं सभापति, सरपंच प्रतिनिधि तिलक बंजारे, कुशत चंद्रा संस्था प्रबंधक, सीताराम सिंह, जितेन्द्र तिवारी बिर्रा, सत्यनायायण आदित्य , अमित भारद्वाज डिप्टी कलेक्टर, पवन केशरवानी, विद्या महंत जी महिला बाल विकास विगाग जिला अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ सक्ती, बीएल सागर कैरियर पाईंट स्कूल बिर्रा, प्राचार्य श्री बाग, ओम प्रकाश पटेल उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह जी एवं श्री जयपुरिया जी ने विजेता टीम व आयोजन समीति को अपनी शुभकामनाएं देने हुए हरसंभव सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने संजय देवांगन, बबलू सिंह, माहेश्वर प्रजापति, राहूल खूंटे सहित आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker