जांजगीर-चांपा

कनई में न्यौता भोजन का आयोजन

बिर्रा। शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कनई एवं शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कनईभाठा संकुल केन्द्र सुकली विकास खण्ड नवागढ में प्रधानमंत्री शक्ति पोषण अभियान के अंतर्गत न्योता भोजन का आयोजन किया गया।

img 20240310 wa00524746747894440322131 Console Corptech

इस अवसर पर पुलकित साहू तहसीलदार चाम्पा द्वारा अपने सुपुत्री कु याशी साहू के जन्मदिन के शुभ अवसर पर न्योता भोजन खिलाया गया। भोजन में चाँवल दाल फ्राइ खीर पुड़ी मिक्स सब्जी पनीर मटर की सब्जी आचार पापड़ एवं केला परोसा गया साथ ही दोनों स्कूल के सभी बच्चों को शिक्षण सामाग्री पेन कापी एवं चाकलेट वितरण किया गया।

img 20240310 wa00075622662221485894849 Console Corptech

इस अवसर पर पुलकित साहू तहसीलदार चाम्पा, तुलाराम कश्यप संकुल समन्वयक सुकली, धनीराम बंजारे प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कनई श्रीमती गायत्री राठौर प्रधान पाठक शा नवीन प्राथमिक शाला कनईभाठा संजय राठौर, भुवनेश्वर देवाँगन, ब्रजेश शर्मा, श्रीमती मनीषा राठौर, शिक्षा साहू, आशा तिवारी, तारकेश्वरी चन्द्रा, दीपश्री साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker