पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी कर रहे तैयारी

जैजैपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी पुलिस भर्ती को ध्यान में रखते हुए सक्ती जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवरा में अभ्यर्थियों द्वारा बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी घिवरा मैदान में दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद का अभ्यर्थी फिजिकल ट्रेनिंग कर रहे है।

अजेश बंजारे (ट्रेनिंग कोच) के मार्गदर्शन में सभी अभ्यर्थी फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी में लगे हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुबह – शाम कड़ी मेहनत कर पुलिस भर्ती की तैयारी में है। युवा अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी 2022 से कर रहे है। अभ्यर्थी पहली बार पुलिस भर्ती में शामिल होंगे। जिसमें दीपक वर्मा, संदीप खांडेकर, मुकेश रात्रें, नकुल खांडेकर, दिलेश्वर खांडेकर, राहुल टंडन, प्रताप कुर्रे, रामकिशोर कश्यप, सौरभ सिदार, कुश कश्पय, महेंद्र खांडेकर, विकेश टंडन, हिरेंद्र यादव, आदित्य खूंटे, वरुण खूंटे, हरीश रात्रें, शीतल दिव्य, उर्मिला कश्यप, लक्ष्मीन महंत, पुष्पा टंडन सहित अन्य युवा अभ्यर्थी है। अपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की भर्ती के लिए फिजिकल 16 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है, सभी युवा काफी जोर-शोर से इसकी तैयारी कर रहे हैं।