जांजगीर-चांपा

घर के कुएं में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

img 20250721 1235347965340057547171606 Console Corptech

बिर्रा। जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके ही घर के कुएं में संदिग्ध हालत में तैरता मिला। मृतक की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों के अनुसार संतोष शुक्रवार शाम से ही घर से लापता था। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो थाने में सूचना दी गई थी। रविवार की सुबह जब परिजन रोज की तरह कुएं के पास पहुंचे, तो उन्हें पानी की सतह पर कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा गया तो वो संतोष यादव का शव था। यह देखकर परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर बिर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाया गया और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक की मौत आत्महत्या है या फिर कुएं में गिरने से हुई दुर्घटना – यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker