जांजगीर-चांपा

बिर्रा में मलखंभ मटका फोड़ प्रतियोगिता में ओमप्रकाश प्रथम विजेता

बिर्रा। आँख में पट्टी बांध के विजेता बानी इशिका यादव पुरस्कार प्रदाता महेंद्र साहू द्वारा 1500 नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं मलखंभ के विजेता बने ओमप्रकाश धीवर 2500 जिन्हें स्व. धोधीप्रसाद पांडेय की स्मृति में नवोदित भागवतचार्य पं अर्जून महराज (दिलीप पांडेय) की ओर से दिया गया। साथ ही उपस्थित अतिथि के रूप में रामकुमार धीवर द्वारा 500 दिया गया और दोनो विजेताओ को सीमा श्रृंगार बुक डिपो राजेन्द्र गुप्ता द्वारा मेडल व शील प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बालकृष्ण जी की पूजा अर्चना तथा फीता काट कर किया गया।

img 20240828 wa00008519156251036401304 Console Corptech

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रितेश रमण सिंह, सोमू बाबा, सूबू बाबा, जितेन्द्र तिवारी, अर्जून पांडेय, सौखीलाल पटेल, नरेंद्र यादव, मनोज दुबे, मन्नू लाल पटेल, घनश्याम गुप्ता, कमल खुटे शामिल थे। वहीं आयोजन को सफल बनाने समिति के सदस्य सुभाष यादव (सोनू), बजरंग पटेल, एकांश पटेल, ओमप्रकाश धीवर, जितेंद्र धीवर, तुषार केशरवानी, रवि धीवर, रामप्यारे केवट, सौरभ पाल, अभिषेक केशरवानी, दिलेश्वर धीवर, टिंकू केशरवानी, शिवराम कहार, अमन कहार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से बिर्रा थाना स्टाप का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker