मित्र मिलन समारोह में मिले पुराने दोस्त साझा किए पुरानी यादों को

बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा
बिर्रा। शिवरीनारायण शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सत्र 1971-1973 बैच के छात्रों का मिलन समारोह का आयोजन राघव इन हॉटल में गत दिनों किया गया। समारोह में 51 साल बाद मिले छात्र एक दूसरे से मिल कर अपने विद्यालयीन यादों में खो गए और अपनी पुरानी यादों को साझा किए। वे सभी भावविभोर होकर गले मिलकर एक दूसरे मित्रों को बधाई देते रहे। समारोह की शुरुआत अपने विद्यालय से आगे की जीवन यात्रा की जानकारी देते हुए शुरू कर सीनियर मित्रों ने परिवार का परिचय दिया। इसके बाद जीवन के अनुभव को साझा किया। 51 साल बाद मिले मित्रों ने हौजी खेलने के साथ ही कविता, गाना भी गाया। मस्ती के इस माहौल में सीनियर सिटिजन मित्रों ने उन साथियों को भी दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रध्दांजलि दी जो अब इस दुनियां में नहीं रहे। मित्र मिलन समारोह के आयोजन के सूत्रधार मोहनलाल कश्यप, पी आर साहू, जीवन लाल यादव, दिनेश तिवारी एवं राजकुमार वैष्णव थे। समारोह में शांति भट्ट, शकुंतला मिश्रा, घनश्याम गुप्ता, राजकुमार कश्यप, रामकृष्ण कुंभकार, गणेश कुमार यादव, रासबिहारी गुप्ता, अंशुमान कश्यप, बंशीलाल केशरवानी, हेमलाल केशरवानी, पी के केशरवानी, पवन कुमार सुल्तानिया, नारायण प्रसाद अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, बसंत कुमार यादव, रामचरण साहू, टी आर केंवट, डॉ अंतराम बंजारे तथा तोमन सोनी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर सामूहिक स्वरूचि भोजन का आनंद भी लिया।