
बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव जी, राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा जी एवं राज्य सचिव श्री जितेन्द्र कुमार साहू जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार, राज्य स्तरीय लीडर ट्रेनर, सहायक लीडर ट्रेनर, जिला सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट-गाइड) हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला राज्य प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, शंकर नगर, रायपुर में दिनांक 15 से 16 अक्टूबर 2025 तक संपन्न हुई। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी/पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री विजय टांडे जी के मार्गदर्शन में हुई। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में बिलासपुर जिले से निम्न प्रतिनिधिगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहें। जिसमें भानु लाल महंत (जिला सचिव), राम नारायण सायतोड़ा (जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट), सुनीता चौहान (जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड), चंद्र कांत राठिया (जिला संगठन आयुक्त स्काउट), रंजिता राज (जिला संगठन आयुक्त गाइड) रहें। कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण, अनुभव साझा करने तथा संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण पर विशेष चर्चा की गई।



