जांजगीर-चांपा

शासकीय भूमि का फर्जी पंजीयन मामले में नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय हुए निलंबित,

जांजगीर चाम्पा। शासकीय भूमि का फर्जी पंजीयन मामले में नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाही शुरू हो गया है इस कार्रवाही से अधिकारियों में हड़कंप मच गया हैं।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला जांजगीर-चांपा के अर्द्धशासकीय के पत्र क्रमांक 292 जांजगीर दिनांक 19 दिसम्बर के अनुसार धान उपार्जन वर्ष 2021-22 में जांजगीर-चांपा जिले के तहसील नवांगढ़ अन्तर्गत धान उपार्जन केंद्र तुलसी एवं किरीत में शासकीय भूमि का फर्जी पंजीयन कर अवैध बिक्री किया गया था

img 20231222 wa00104185121523290437213 Console Corptech
निलंबन आदेश

जिसमे 145 कृषकों का होल्ड कर राशि आहरण भुगतान पर रोक लगाई गई थी। उक्त होल्ड एवं बोनस राशि को संबंधित कृषकों को भुगतान किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जिला स्तरीय जांच दल गठित कर जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार होल्ड राशि रूपये 7715336/- में से रूपये 6162888/- अवैध आहरण कर भुगतान पाये जाने पर श्री अश्वनी कुमार पाण्डेय, नोडल अधिकारी, जिला जांजगीर-चांपा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए अनुशंसा किया गया था। जिसके बाद दायित्व एवं कर्तव्य में लापरवाही बरतने के वाले अश्वनी कुमार पाण्डेय, पद-सहायक लेखापाल को छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक कर्मचारी सेवा नियम 1982 के नियम 60 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया हैं।
निलंबन अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय का मुख्यालय शाखा तखतपुर किया गया है।

सक्ती जिले में भी है कई शिकायते

नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय द्वारा सक्ती जिले में भी उनके खिलाफ अनेकों शिकायत लंबित हैं लेकिन आज तक कार्यवाही शून्य था लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने बाद से भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाही होना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि सक्ती जिले के डभरा में संबंधित विभाग के कर्मचारियों से भी करोड़ो रुपये वसूली का आरोप लगा हैं। जिसकी शिकायत भी किया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker