सक्ती

शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा में प्रवेश परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई तक

सक्ती। शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा (हसौद) जिला सक्ती में वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण 20 जून 2024 से प्रारम्भ हो चुका है। प्रवेश परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला सक्ती में संचालित 100 सीटर अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर में रिक्त 52 सीटो के विरूद्ध प्रवेश प्रकिया होगी तथा प्रवेश परीक्षा 08 जुलाई व 09 जुलाई 2024 को कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा में सुबह 9 बजे से शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन कर प्रवीणता के आधार पर खिलाड़ी छात्राओं का चयन किया जायेंगा। जिसमें बैटरी टेस्ट का मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा होगी जो निम्नानुसार हैं, गति परीक्षा, उछाल परीक्षा, शटल रन, (गतिशील 800 मी.) स्फुर्ति परीक्षण, गतिशील परीक्षण, शरीर के ऊपरी भाग को माड़ने, पुश-अप, लेग रेजिंग, सीट-अप, सहन शक्ति दौड़। चयन परीक्षा माध्यमिक स्तर की छात्राओं के लिए अधिकता 14 वर्ष आयु सीमा 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्राओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है।

चयनित छात्राओं को शासन की ओर से खेल परिसर में नि:शुल्क आवास, भोजन, छात्रवृत्ति, खेल पोशाक प्रदान की जावेगीं। सुबह 5.30 बजे से 8.30 तक एंव शाम 4.30 बजे से 6.00 बजे तक खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। खेल विद्या खो-खो, हेण्ड बॉल, व्हॉलीबाल, सॉफ्ट बॉल तथा एथलेटिक्स होगी। प्रवेश फार्म खेल छात्रावास में अधिक्षिका श्रीमती तुलसी नामदेव मोबाइल नंबर 9691898171 से सुबह 11 बजे से 3 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9691898171 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker