छत्तीसगढ़ में 458 मिमी पानी बरसा, कल से प्रदेशभर में भारी बारिश, 27 जिलों में अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं 24 जुलाई यानी कल से सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ में भारी बारिश शुरू हो सकती है।
अब तक पूरे प्रदेश में 458.1 MM पानी बरस चुका है। जो सामान्य है। मौसम विभाग ने आज बीजापुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, कांकेर, दुर्ग, बलौदाबाजार सहित 27 जिलों में बिजली गिरने और मध्यम से तेज बारिश का यलो अलर्ट है।
बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट है यहां भारी बारिश हो सकती है, 27 जिलों में यलो अलर्ट है यहां गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं, बिजली गिर सकती है। उत्तरी हिस्से में मौसम साफ रहेगा।
1 जून से 22 जुलाई तक संभागों में हुई बारिश
रायपुर संभाग रायपुर जिले में 446.8 मिमी, बलौदाबाजार में 443.8 मिमी, गरियाबंद में 381.1 मिमी, महासमुंद में 395.9 मि.मी. और धमतरी में 380.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।
बिलासपुर संभाग बिलासपुर जिले में 478.9 मिमी, मुंगेली में 515.1 मिमी, रायगढ़ में 578.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 606.8 मिमी, कोरबा में 521.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 453.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 439.7 मिमी, सक्ती में 547.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।
दुर्ग संभाग दुर्ग जिले में 373.3 मिमी, कबीरधाम में 339.1 मिमी, राजनांदगांव में 371.9 मिमी, बालोद में 446.3 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 532.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 318.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।
सरगुजा संभाग सरगुजा जिले में 352.4 मिमी, सूरजपुर में 569.3 मिमी, जशपुर में 551.7 मिमी, कोरिया में 532.2 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 490.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।
बस्तर संभाग बस्तर जिले में 549.9 मिमी, कोंडागांव में 327.8 मिमी, नारायणपुर में 347.6 मिमी, बीजापुर में 512.1 मिमी, सुकमा में 319.6 मिमी, कांकेर में 406.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 433.1 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है।