

बिर्रा। राजमहल घानासागर तालाब स्थित दाऊबाबा मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराया गया। हर वर्ष की तरह मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं। जिसमें 40 तेल ज्योति व 8 घृत सहित कुल 48 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं। इस अवसर पर राजमहल बिर्रा के युवा राजकुमार चेतन प्रताप सिंह, सिंधू पटेल, मसतराम धीवर, फिरतराम गोंड, रामधन धीवर, धनाऊ राम मिस्त्री, परदेशी केंवट सहित घनवापारा, धीवर मुहल्लावासी जुटे हुए हैं।




