जांजगीर-चांपा

शुक्ला हेल्थकेयर बिर्रा में फहराया राष्ट्रीय तिरंगा

img 20240816 wa00437535883138646583463 Console Corptech

बिर्रा। स्व सीमा शुक्ला मेमोरियल हास्पिटल शुक्ला हेल्थकेयर बिर्रा में डॉ प्रियंका साकेत शुक्ला ने महापुरुषों की पूजा अर्चना कर परेड की सलामी ली। इस अवसर साकेत मेडिकल स्टोर के संचालक डॉ ईश्वर प्रसाद शुक्ला, रामकुमार शुक्ला, जितेन्द्र तिवारी ने सभी को राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर डॉ आकृति शुक्ला, डॉ शुभम शुक्ला, फिरतराम साहू, कृष्णा कश्यप, खुदा बख्श, सीया शुक्ला, महेंद्र कश्यप, शिव पटेल, दिलीप पटेल, सोम कुमार केंवट, राजु धीवर, रामावतार कश्यप, शशि पटेल, अमरजीत टंडन, सरस्वती श्रीवास, श्रीमती सुभद्रा कश्यप, मुस्कान सारथी, मनीषा कर्ष, शबाना खान, उमा पटेल, बिंदिया पटेल, सरस्वती बंजारे, प्रीति यादव सहित हास्पिटल स्टाप उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker