छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 8 जून तक पहुंच सकता है मानसून, ये 5 साल में सबसे जल्दी, आज भी यलो अलर्ट

जांजगीर फर्स्ट न्यूज। केरल में तय समय से पहले मानसून पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में 8 जून तक इसकी एंट्री हो सकती है। ये पिछले पांच सालों में सबसे जल्दी है। बता दें कि प्रदेश में मानसून की एंट्री बस्तर के रास्ते होती है। नॉर्मल डेट्स की बात करें तो बस्तर में मानसून 13 जून तक पहुंचता है। लेकिन इस बार करीब 5 दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बाकी जिलों में यलो अलर्ट है। ये स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक रहेगी। प्रदेश में पिछले 4 दिनों में 2000 मिलीमीटर पानी बरस चुका है।

जशपुर में 50 मिमी बरसा पानी

वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 350 मिमी से अधिक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश जशपुर नगर में हुई है। तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 36.9°C बिलासपुर और कम 22.2°C तापमान दुर्ग का रहा। केरल में मानसून अपने नॉर्मल डेट्स से पहले आ गया है। छत्तीसगढ़ में यही ट्रेंड देखने को मिलेगा। नॉर्मल से 3-4 दिन पहले मानसून स्ट्राइक कर सकता है।

बारिश की रफ्तार लगातार उतार-चढ़ाव

पिछले चार दिन में बारिश की रफ्तार भी फ्लकचुएट होती रही है। जहां शुक्रवार को अलग-अलग जिलों के 30 से ज्यादा इलाकों में बारिश हुई थी। शनिवार को सिर्फ 12 इलाकों में ही हुई। इसके बाद रविवार को अलग-अलग जिलों के 50 से ज्यादा इलाकों में पानी गिरा। लेकिन सोमवार को सिर्फ 17 इलाकों तक ही बारिश सिमट गई।

इन जिलों में बारिश की संभावना

कोरिया, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, जांजगीर–चांपा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गौरेला, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, दंतेवाड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker