जांजगीर-चांपा
डभराखुर्द में हुई बैठक

बिर्रा। कृषि शाख सेवा सहकारी समिति मर्यादित डभराखुर्द पंजीयन क्रमांक 1050 में कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों की बैठक संपन्न हुई। संस्था प्रभारी हीरो साहू, विक्रेता अनिल चंद्रा, छत्रपाल साहू, रोहित चंद्रा, अमृत कश्यप, दिगंबर (डीगू) पटेल, गोपाल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।