पेण्ड्री में मटका फोड़ आयोजित

बिर्रा। सक्ती जिला के अंतर्गत आदर्श ग्राम पेण्ड्री में कृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) के शुभ अवसर पर गांव के युवा बुजुर्ग द्वारा श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर बहुत ही धूमधाम से मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें गांव के अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1. डेविड साहू/पिता चतुर्भुज साहु, 2. दुसरा स्थान नैना कश्यप/पिता लक्ष्मी कश्यप, 3. तीसरा स्थान किशन साहू/पिता नेतराम साहू, 4. चौथा स्थान मनीष कश्यप/पिता विनोद कश्यप, 5.पांचवा सृष्टि कश्यप/पिता पंडित कश्यप, सांत्वना विजेता खुशी कर्ष एवं सतीश कश्यप रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी -बिट्टू कर्ष, ओमप्रकाश साहू, लक्ष्मी कश्यप, रमेश साहू, विश्वनाथ, लीला, संजय, यशवंत किशन, रवि, महेंद्र, छोटू, रविंद्र, अजय, सोनू, एवं समस्त आदर्श ग्रामवासी पेण्ड्री के श्रद्धालुओं के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।