हिंद सेना का विशाल रक्तदान शिविर 15 को

बिर्रा। हिन्द सेना की अगुवाई में 15 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिर्रा में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बिर्रा में हिन्दसेना जिलाध्यक्ष डां कुश पटेल के अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर 15 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिर्रा में रखा गया है तथा इसके पूर्व भी 20 लोगों ने अपना रक्त दान डोनेट किया गया था इस बार भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेने की अंदेशा है। वहीं हिन्द सेना जिलाध्यक्ष डां कुश पटेल ने रक्तदान महादान के इस पुण्य भागीदारी में हमेशा अपने सक्रिय भूमिका निभाई है तथा आज रक्तदान शिविर का हर साल आयोजन करने का बीड़ा हिन्द सेना ने अनुकरणीय पहल किया है यह वास्तव में हिन्द सेना ने समाज में एक नई इबारत लिखी है तथा रक्तदान महादान को हिन्दसेना की सभी वर्गो ने प्रशंसा की है। आयोजन को लेकर डॉ कुश पटेल, जितेन्द्र तिवारी, सुनील कुमार साहू, भूपेन्द्र कुमार कश्यप, मोहन स्टूडियो, कमल खूंटे सहित सभी की सहभागिता हो रही है।