सक्ती

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मनाया गया शहीद वीर बाल दिवस

वीर जोरावर और फतेह सिंह की जीवनी पर नृत्य नाटिका एवम् प्रदर्शनी ने लोगों किया भावुक

सक्ति। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों जोरावत सिंह एवम् फतेह सिंह के साहस, वीरता व सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में आज 26 दिसंबर को शहीद वीर बाल दिवस मनाया गया। इसी तारतम्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ती परिसर में भी जिला स्तरीय “शहीद वीर बाल दिवस” मनाया गया।
शहीद वीर बाल दिवस के सफल आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पंचायत, उच्च शिक्षा और नगरीय प्रशासन विभाग की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के अभ्यागतों के द्वारा वीर सापुतोंके चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, पश्चात अतिथिगण पुलिस अधीक्षक एम आर आहीरे, प्रभारी जिलाधीश दिव्य अग्रवाल, जिला भा ज पा अध्यक्ष के के चंद्रा, पूर्व मंत्री मेधाराम साहू, पूर्व विधायक, खिलावन साहू, राम अवतार अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, संजय रामचंद्र, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल का माल्यार्पण से स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिवार के शिक्षकों के द्वारा किया गया।
इन पलों में सेजस के विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से वीर बाल शहीदों के बलिदान को बड़े मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया जिसे दर्शक कुछ क्षणों के लिए भावुक हो गए। पश्चात शासन की ओर से वीर बाल शाहिद जोरावर और फतेह सिंह के प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसे देखकर लोग स्तब्ध रह गए कि कैसे अल्पायु के बच्चों ने प्रताड़ना सह कर अपने धर्म की रक्षा के लिए बलिदान हो गए। साथ ही बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया तथा आगंतुकों को अविष्कार एवम् अन्वेषण की दिशा में विस्तार से अपने वृहद रुचि को बताया।
तदपश्चात बच्चे बच्चियों को आत्म रक्षार्थ शासन द्वारा संचालित कराटे प्रशिक्षण का प्रशिक्षकों ने सजीव प्रदर्शन किया जो सक्ती विकासखंड के ११० विद्यालय में संचालित हो रहा है।
विदित हो कि मंचस्थ अतिथियों के द्वारा शहीद वीर बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उनके सहित पुत्र जोरावर और फतेह सिंह की शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी तदनुरूप आज छत्तीसगढ़ राज्य में भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को अल्पायु में ही देश धर्म के लिए मर मिटने वाले जोरावट और फतेह सिंह की जानकारी हो तथा उससे सभी प्रेरणा लें
कार्यक्रम का संचालन देवाशीष ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker