केशरवानी समाज ने मनाया ऋषि पंचमी

बिर्रा। केशरवानी समाज बिर्रा द्वारा ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर कूल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप मुनि की जयंती समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी कल्याण भवन थाना चौक बिर्रा में हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। आयोजन समिति की अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, सचिव कृष्णकुमार केशरवानी सक्रिय सदस्य संजय केशरवानी के कुशल नेतृत्व में कूल गोत्राचार्य भगवान कश्यप मुनि जी की छायाचित्र की केशर तिलक, पूजन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजिक बंधुओ को ऋषि काश्यप जयंती की शुभकामनाएं दी गई समाजिक एकता के साथ सभी पुरुष सदस्य पीले वस्त्र में और सभी महिलाएं एक समान श्रृंगार में सज-धज कर काश्यप मुनि जी की मधुर आरती के गीत गाकर, उत्सव का आनंद लिये। छोटे छोटे प्यारे बच्चों के द्वारा डांस, गीत, चुटकुलों, कुर्सी दौड़ आदि विभिन्न प्रतिगोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किया गया। समाज के विशिष्ट जनों को साल एवं श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रतिभावान सदस्यों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के सभी सदस्यो के लिए सामूहिक रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता जी, महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीता गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य शोषक केशरवानी जी, नरेंद्र केशरवानी, भगवान केशरवानी, लाला केशरवानी, परदेशी केशरवानी, संतोष केशरवानी, धनीराम केशरवानी, घनश्याम केशरवानी, शंकर केशरवानी, सचिन्द्र केशरवानी, प्रकाश केशरवानी, श्रीमती दरस गुप्ता, शांति केशरवानी, अनिता केशरवानी, विद्या केसरवानी, रुचि गुप्ता, सरिता केसरवानी, श्रुति केसरवानी, दिव्या केसरवानी, अंजू केसरवानी, करुणा गुप्ता, श्रेया केशरवानी, संतोषी केशरवानी, ममता केशरवानी, प्रतिभा केशरवानी, जिज्ञासा, कामिका, चित्ररेखा, विमला केशरवानी, मिनाक्षी केशरवानी ऋचा केशरवानी इसके अलावा समाज की सभी महिलाएं एवं पुरुष सदस्य शामिल रहे।