केशरवानी महिला समीति का सावन उत्सव में प्रतिभा केशरवानी बनी सावन सुंदरी

बिर्रा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी महिला समिति बिर्रा के द्वारा केशरवानी कल्याण भवन थाना चौक बिर्रा (बम्हनीडीह) में हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीता गुप्ता, उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता, दिव्या केशरवानी के कुशल नेतृत्व में भगवान शिव-माता पार्वती जी की पूजा आराधना करके एवं कुलगुरू गोत्राचार्य महर्षि कश्यप मुनि के छायाचित्र में माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष रीता गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को सावन उत्सव की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि सावन का माह प्रकृति की श्रृंगार का प्रतीक है। सावन में बारिश की फुहारे और सभी ओर की हरियाली की बिखरी छटा हमें नई ऊर्जा से भरकर जीवन में उमंग और नवरंग भर देता है सावन के इस उमंग रूपी सागर में हम डुबकी लेकर अपने जीवन उल्लासित कर खुशियां मनाएं। सभी सदस्य हरे भरे परिधान वेशभूषा और श्रृंगार में सजी हुई सावन सुंदरी का गीत गाकर, नृत्य कर, झूला झूलकर बहुत ही हर्ष के साथ सावन उत्सव का आनंद उठाए। सावन सुंदरी का चयन लाटरी के माध्यम से चुनकर प्रतिभा केशरवानी को सावन सुंदरी का ताज पहनाए। समाज के सभी महिलाओं और छोटे छोटे प्यारे बच्चो के द्वारा प्रतिगोगिता का आयोजन कर विजेता को पुरुस्कार देकर हास्यप्रद मनोरंजन कर सभी आनंदित हुए। स्वादिष्ट व्यंजनों द्वारा स्वल्पाहार का आयोजन करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। सावन उत्सव के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रीता गुप्ता, श्रीमती दरस गुप्ता, शांति केशरवानी, अनिता केशरवानी, विद्या केशरवानी, रुचि गुप्ता, श्रुति केशरवानी, दिव्या केशरवानी, अंजू केशरवानी, करुणा गुप्ता, श्रेया केशरवानी, संतोषी केशरवानी, ममता केशरवानी इसके अलावा समाज की सभी महिलाएं सामिल रही।