जांजगीर-चांपा

कबाड़ से जुगाड़ : बीआरसी भवन बम्हनीडीह में की गई मेला/प्रतियोगिता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान,एपीसी एच आर जायसवाल एवं एच के बेहार के आतिथ्य में टी एल एम मेला प्रारम्भ हुआ। अतिथियो का मुरारीलाल थवाईत, धरमदास माकनिपुरी ने पुष्पमाला पुष्पगुच्छ तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एम डी दीवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि टी एल एम से बच्चो को स्मार्ट बनाने का शसक्त माध्यम हैं जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण बेहतर होता हैं शिक्षको को नियमित रूप से विद्यालय में आने और बेहतर शिक्षण कार्य कराने की बात कही। बच्चों में सृजनात्मक क्षमता का विकास करने हेतु कबाड़ से जुगाड़ एक उपयुक्त माध्यम है शून्य निवेश पर अनुपयोगी वस्तु द्वारा शिक्षण अधिगम साम्रगी तैयार करने से नवाचारी गतिविधियों का विकास होता है बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने की प्रेरणा मिलती है।

एपीसी एच आर जायसवाल व बीआरसी बम्हनीडीह एच के बेहार ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ललक काबिले तारीफ है बच्चों को खेल खेल में आविष्कार करने की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष कबाड़ में जुगाड़ शालाओं संकुलों व विकास खंडों में मेला/प्रतियोगिता आयोजित की जाती है हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों के प्रदर्शन में उत्तरोत्तर विकास हुआ है राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विकास खंड का नाम रोशन करने की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किए। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी डॉ उमेश दुबे ने किया एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन सुशील शर्मा व राजेश कश्यप ने किया।

टी एल एम मेला में विभिन्न संकुल के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों शिक्षिकाओं ने स्टॉल लगाकर स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री वृत्त,अंको का ज्ञान,रस्सी खींचो शब्द जानो,पठन विधि जैसे अनेकों मॉडलों विभिन्न टी एल एम निर्माण का प्रदर्शन किया गया। जिसमे निर्णायक समिति शैलेष दुबे,गोपेश्वर कहरा,विवेक लोधी,निशांत सिंह ने चयन करते हुए प्राथमिक स्तर से प्रथम स्थान प्रा शा अमोदी संकुल बम्हनीडीह,द्वितीय स्थान-गिधौरी,तृतीय स्थान-देवरी,पूर्व माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान पूर्व मा शा.भोजपुर,संकुल-भोजपुर,द्वितीय स्थान शा पूर्व मा शा.बिर्रा संकुल-बिर्रा,तृतीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला रिस्दा,संकुल-बाराद्वार को मिला। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला में प्रथम लक्ष्मी सैनी चांपा,द्वितीय यश देवांगन,तृतीय मांसी बिर्रा,पूर्व मा.शा.मे हिमेश,द्वितीय प्रियांशु। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में निर्णायक समिति धर्मदास मानिकपुरी महेश रत्नाकर। सभी स्थान प्राप्त विद्यालयों को मोमेंटो,मैडल से सम्मानित किया गया। और जिला स्तरीय एफ एल एन टी एल एम मेला में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए अन्य संकुलों के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सांत्वना प्रशस्ति पत्र मैडल देकर आभार ब्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक शिक्षक शिक्षिका और विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक बम्हनीडीह आयुष सिंह चंदेल के द्वारा प्रथम द्वितीय स्थान आने वाले शालाओं को क्रिकेट सामग्री प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker