
सक्ती। शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में हर वर्ष की भांति इस बार भी शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों का तिलक लगाकर और कलम भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ बी डी जांगडे के नेतृत्व में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्राचार्य डॉ जांगडे ने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य एमएम के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान प्राचार्य द्वारा गीत गाकर छात्र छात्राओं को प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्राचीन भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को रेखांकित करते हुए एकलव्य, अर्जुन और चाणक्य जैसे महान शिष्यों के उदाहरण दिए। प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को नैतिकता, संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया।
छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उनके मार्गदर्शन में बेहतर भविष्य निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई और शिक्षकों से अपेक्षा रखी की वे चुटकुले, गीत, कविता गाकर प्रेरित करे। भूगोल विभागाध्यक्ष श्री राजकुमार कुर्रे द्वारा देश भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया। अन्य शिक्षकों ने भी कविताएं और गीत प्रस्तुत की। प्राध्यापक श्री एल आर भास्कर द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न उपलब्धियों को बताया गया। यह आयोजन न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि विद्यार्थियों में शिक्षा और संस्कारों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ बी डी जांगडे, श्री सी आर कोसले, श्री गंगाराम जोशी, श्री राजकुमार कुर्रे, श्री रामरतन खूंटे, श्री लेखराम कोसरिया, डॉ योगेश्वर बघेल, डॉ मनोज कुमार यादव, श्रीमती नीतू महिलांगे, श्रीमती मथुरा महिलाएंगे डॉ राजेश गुप्ता, श्री नरेश कुमार राठौर, श्री वासुरमन घृतलहरें, श्री मनीष बंजारे, श्री लखन भास्कर, श्री टेकचंद खूंटे, श्रीमती राजेश्वरी खूंटे, सुश्री वेदकुमारी साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन रेमन भारद्वाज द्वारा किया गया।




