
जांजगीर-चांपा। राज्य शासन के निर्देशानुसार रजत जयंती कार्यक्रम वर्ष 2025-26 छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें उपसंचालक महोदय के द्वारा 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक विकासखण्ड अंतर्गत समिति स्तर पर कार्यक्रम आयोजन करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए। जिसमें विकासखण्ड बम्हनीडीह के 20 सेवा सहकारी समितियों क्रमशः सोंठी, चाम्पा, दारंग, बम्हनीडीह, अफरीद, झर्रा, करनौद, पोडीशंकर, लखाली, सरहर, गिधौरी, कडारी, झरना, बिर्रा, सिलादेही, तालदेवरी, डभराखुर्द, सारागांव, कुम्हारीकला एवं चोरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफल बनाते हुए किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं कृषि विभाग के विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे- एग्रीस्टेक पंजीयन संबंधी जानकारी, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधी योजना, किसान समृध्दि योजना (नलकूप), स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, सौर सुजला योजना, धान खरीदी, नेशनल मिशन ऑन इडिबल आयल योजनांतर्गत-आयल-पाम योजना जैसे अन्य योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। सरकार की महत्वपूर्ण एग्रीस्टेक योजना मे किसानों को पंजीयन में समस्या हो रही थी, उसमें सुधार कर किसानों की समस्या का समाधान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विकासखण्ड बम्हनीडीह के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री परमेश्वर बनर्जी, सेवा सहकारी समिति एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी – ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का भरपूर योगदान रहा। इसी कड़ी में बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डभराखुर्द में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्था प्रबंधक हीरो साहू, खीरचंद पंकज कृषि विस्तार अधिकारी, आपरेटर छत्रपाल साहू, टिकेंद्र कौशिक, सुदामा चंद्रा पंच, दिगम्बर पटेल, जैता कुर्रे, भजोराम, राजेन्द्र, मुकेश खूंटे सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।




